३८ अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनके साथ #शुभ_दिवाली मनाई सुरेश चव्हाणके जी ने
दिवाली का त्यौहार हर किसी के लिए खुशियाँ लेकर आये और हर कोई इसे ख़ुशी ख़ुशी मानायें ये ज़रूरी नहीं | आज भी देश में कई ऐसे घर है कई ऐसे बच्चे हैं जो इस त्यौहार में भी रौशनी से दूर रह जाते हैं ऐसे ही कुछ केरला के अनाथ बच्चे थे जिनका जबरन धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था उन्हें श्री सुरश चव्हाणके जी ने गोद लेकर एक नयी मिसाल कायम की है | इन गरीब बच्चो के भविष्य को सवारके इन्हें इस बार की दिवाली सबसे बड़ा तोहफा दिया है | सुरेश चव्हाणके जी के इस जज़्बे को सलाम है |