Case Study Of Vande Mataram Anand Math and अल्लामा इक़बाल
भूल सुधार-अल्लामा इकबाल पाकिस्तान के जनक थे लेकिन पाकिस्तान बनने से पहले ही मर चुके थे। लेकिन उनका मन, पाकिस्तान मे ही बसा रहता था और तब उन्होंने यह गीत लिखा था। वीडियो मे 12:45 पर बडी भूलवश कहा गया कि वो पाकिस्तान गये जो कि गलत है, अंकुरार्य व सत्य सनातन इसके लिए क्षमाप्रार्थी है। इकबाल का विकिपीडिया नीचे पढें। धन्यवाद।
जिन्ना नही इकबाल थे पाकिस्तान के जनक:-
इकबाल पाकिस्तान का जनक बन गए क्योंकि वह "पंजाब, उत्तर पश्चिम फ्रंटियर प्रांत, सिंध और बलूचिस्तान को मिलाकर एक राज्य बनाने की अपील करने वाले पहले व्यक्ति थे", इंडियन मुस्लिम लीग के २१ वें सत्र में ,उनके अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने इस बात का उल्लेख किया था जो २९ दिसंबर,१९३० को इलाहाबाद में आयोजित की गई थी।[2]भारत के विभाजन और पाकिस्तान की स्थापना का विचार सबसे पहले इक़बाल ने ही उठाया था[3][4]। 1930 में इन्हीं के नेतृत्व में मुस्लिम लीग ने सबसे पहले भारत के विभाजन की माँग उठाई[5]। इसके बाद इन्होंने जिन्ना को भी मुस्लिम लीग में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और उनके साथ पाकिस्तान की स्थापना के लिए काम किया[6]। इन्हें पाकिस्तान में राष्ट्रकवि माना जाता है। इन्हें अलामा इक़बाल (विद्वान इक़बाल), मुफ्फकिर-ए-पाकिस्तान (पाकिस्तान का विचारक), शायर-ए-मशरीक़ (पूरब का शायर) और हकीम-उल-उम्मत (उम्मा का विद्वान) भी कहा जाता है।
विभाजन का विचार
जिन्नाह के साथ
ग्रन्थसूची
Comments
Post a Comment