23 नवंबर देव दिवाली पूनम की रात इस दिशा मे जरूर जलाये 1 दीपक यश, पैसा, संपत्ति का घर मे होगा निवास

Kartik Purnima Muhurat Ganga Snan & Puja Timings
इस बार कार्तिक पूर्णिमा 23 नवंबर 2018 दिन शुक्रवार को पड़ रही है। दिनांक 22 को ही 12 बजकर 55 मिनट पर पूर्णिमा आरंभ होकर 23 को 11 बजकर 11 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। यदि इस दिन आप गंगा स्‍नान करते हैं तो आपको विशेष फल की प्राप्‍ति होगी क्‍योंकि इस दिन आकाश से अमृत वृष्टि होती है। इसी अमृत को पाने के लिए लाखों श्रद्धालु धर्मनगरी में स्‍नान करने आते हैं। यदि आपको खुद के सारे कष्‍ट दूर करके धनवान बनना है तो इस दिन ये उपाय जरूर करें...

Comments

Popular posts from this blog