अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) का महत्व, पूजन विधि व कहानी पूरी जानकारी


Narendra Agarwal
Published on Apr 22, 2019

अक्षय तृतीया  Akshay Tritiya  वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि के दिन मनाई जाती है। इस दिन देवी लक्ष्मी और विष्णु भगवान

की पूजा की जाती है। इसे आखा तीज Akha teej और अक्ति Akti के नाम से भी जाना जाता है। यह एक महत्वपूर्ण दिन है। हिन्दू कैलेंडर में

किसी महीने में कोई तिथि घट भी सकती है और बढ़ भी सकती है। जैसे किसी महीने में ग्यारस तिथि दो बार आ सकती है या किसी महीने में

दशमी तिथि के बाद अगले दिन बारस तिथि हो सकती है। लेकिन अक्षय तृतीया एक ऐसी तिथि है जो कभी भी ना तो कम होती है ना ही बढ़ती

है। इसीलिए इसका नाम अक्षय तृतीया है। अक्षय का मतलब है जिसका कभी भी क्षय नहीं होता।

Comments

Popular posts from this blog