त्रिपुरा में ज्वालामुखी फटने की आशंका, स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

अगरतला। त्रिपुरा के जलिफा गाँव में एक ज्वालामुखीय प्रकार की तरल ज्वलनशील जमीन से बाहर निकलने की सूचना दी गई है, जिससे पूरे इससे क्षेत्र के स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई है। यह धीरे-धीरे त्रिपुरा राज्य सरकार के लिए भी अब चिंता का विषय बन रहा है। गौरतलब है कि उत्तर पूर्व भारत भूकंप के लिए अत्यधिक संवेदनशील है माना जाता रहा है। इससे पहले इंडोनेशिया में पिछले सप्ताह एक द्वीप पर ज्वालामूखी फटने से भयंकर सुनामी आयी थी, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों की मौत और हजारों लोग घायल हुए थे।

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/india/lava-type-eruption-creates-panic-in-tripura-village-486761.html

Comments

Popular posts from this blog