ग्रहण सूतक | ग्रहण के समय ध्यान देने योग्य 60 नियम | ग्रहण की वैज्ञानिक/पौराणिक मान्यता | ग्रहण काल


Vinod Pandey
Published on Jul 26, 2018

chandra grahan 27 july 2018 | chandra grahan kab lagega चंद्र ग्रहण की पूरी घटना रात्रि तक देखी जा सकेगी। सूर्य अथवा चन्द्र ग्रहण के समय ध्यान देने योग्य बातें ग्रहण में क्या करें, क्या न करें  (खग्रास चन्द्रग्रहण) भूभाग में ग्रहण–समय : २७ जुलाई के रात्रि ११-५४ से २८ जुलाई प्रात: ३-५० तक ( पूरे भारत में दिखेगा, नियम पालनीय ) ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के उपाय सनातन धर्मानुसार ऋषि मुनियों ने ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय बताए हैं जो कि इस प्रकार है

ग्रहण-मंत्र-
ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै

सूर्य ग्रहण में सूतक का प्रभाव 12 घंटे पहले तथा चंद्र ग्रहण में सूतक का प्रभाव 9 घंटे पहले ही प्रारम्भ हो जाता है।

वैदिक धर्म-शास्त्र- ग्रहण के सूतक में कौन कौन से कार्य करने चाहिए तथा कौन से नहीं करने चाहिए।
ग्रहण काल क्या है? तथा ग्रहण की वैज्ञानिक मान्यता एवं पौराणिक मान्यता

गर्वभती महिलाये, बच्चे, बुज़ुर्ग तथा बीमार व्यक्तियों के लिए भोजन लेना, शौचालय जाना, दवाई लेने पर कोई नियम नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog