Posts

क्या Ayodhya की 67 एकड़ ज़मीन पर Ram Mandir बन जाएगा ?

Image

आज दूर होगी 'ayodhya' फैसले की अड़चन! | UP Tak

Image
UP Tak Published on Sep 26, 2018 अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ मुस्लिम पक्ष की ओर से उठाए गए मसलों पर फैसला सुनाएगी. इसमें इस्माइल फारूकी फैसले के उस अंश पर पुनर्विचार की मांग पर की गई है जिसमें नमाज अदा करने के लिए मस्जिद इस्लाम का अभिन्न अंग नहीं है. इस मामले में 20 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था. दरअसल, अयोध्या मामले के मुख्य मामले यानी टाइटल सूट की सुनवाई से पहले कोर्ट ने इस पर फैसला देने का विचार किया है. इसके बाद ही टाइटल सूट मामले पर सुनवाई होगी. आपको बता दें कि 1994 में पांच जजों के पीठ ने राम जन्मभूमि में यथास्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया था ताकि हिंदू पूजा कर सकें. पीठ ने ये भी कहा था कि मस्जिद में नमाज पढ़ना इस्लाम का इंट्रीगल पार्ट नहीं है. 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए एक तिहाई हिंदू, एक तिहाई मुस्लिम और एक तिहाई राम लला को दिया था.

LIVE: Finance Minister Shri Piyush Goyal presenting Union Budget 2019-20. BudgetForNewIndia

LIVE stream : संसद में केंद्रीय वित्तमंत्री पीयूष गोयल अंतरिम बजट पेश कर रहे हैं

राम मंदिर पर वीएचपी की धर्मसंसद, क्या लेगी फैसला आज! | UP Tak

Image
UP Tak Published on Jan 30, 2019 कुंभनगरी प्रयागराज में द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की अगुवाई में चली तीन दिवसीय परम धर्म संसद ने बुधवार को धर्मादेश जारी कर अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए तारीख का ऐलान कर दिया. यह धर्मादेश प्रयागराज में ही विश्व हिंदू परिषद की अगुवाई में होने वाली धर्म संसद के एक दिन पहले आया है. वीएचपी की धर्म संसद से पहले जारी इस धर्मादेश से साधु-संतों के बीच राम मंदिर निर्माण को लेकर धर्मायुद्ध छिड़ने की संभावना है.

31 जनवरी 2019 षटतिला एकादशी शुभ मुहूर्त,पूजा विधि,महात्म्य व कथा कहानी# Ekadashi

Image

Shattila ekadashi prayog- षटतिला एकादशी - अचूक लक्ष्मी प्राप्ति योग !

Image