बीमारी-बेरोजगारी और तंगी में एक्टिंग छोड़ घर लौटा टीवी एक्टर, बोला- पैसा न हो तो मुंबई में कोई हाल नहीं पूछता
टीवी एक्टर शार्दुल कुणाल पंडित चर्चा में है। शार्दुल ने हाल ही में एक्टिंग छोड़ दी है और वो हमेशा के लिए अपने घर इंदौर वापस लौट आए हैं। बंदिनी, कितनी मोहब्बत है-2, कुलदीपक, सिद्धि विनायक जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके शार्दुल कुणाल पंडित लंबे टाइम से बेरोजगार से थे। लगातार स्वास्थ्य खराब होने की वजह से अभिनेता शार्दुल कुणाल पंडित को काम नहीं मिल रहा और इसी की वजह से वो डिप्रेशन में जाने लगे थे। लंबे टाइम से बीमारी, बेरोजगारी और आर्थिक तंगी से जूझने के बाद अब शार्दुल ने एक्टिंग ही छोड़ दी है। इस बड़े निर्णय को लेने के बाद शार्दुल कुणाल पंडित मुंबई से अपने होमटाउन इंदौर लौट आए हैं।
Read more
Read more
Comments
Post a Comment