झकझोर देगी इन फिल्म और टीवी स्टार्स की डिप्रेशन की कहानी

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। सुशांत की मौत को एक हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन लोग सदमे से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं। सुशांत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया कि वह काफी लंबे समय से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। सुशांत की मौत को लेकर और भी कई थिअरी चल रही हैं, लेकिन उनकी मौत ने एक बार फिर डिप्रेशन जैसे गंभीर विषय को फिर से चर्चा में ला दिया। बल्कि सुशांत से पहले मनमीत ग्रेवाल और प्रेक्षा मेहता जैसे टीवी कलाकारों की मौत में भी डिप्रेशन को ही ऐंगल बताया गया था। ऐसे में डिप्रेशन को लेकर भी बड़ी बहस छिड़ गई है। दीपिका पादुकोण भी एक वक्त पर डिप्रेशन का शिकार रहीं और वह इसे लेकर अकसर बात करती रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की खबर आने पर भी दीपिका ने डिप्रेशन को मानसिक बीमारी बताया था और उस ओर ध्यान देने की बात कही थी। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई फिल्म और टीवी स्टार्स ने अपने डिप्रेशन के दौर और संघर्ष की कहानी सुनाई।

Comments

Popular posts from this blog