वो 7 मौके, जब अपने ही शो पर कॉफी से भी कड़क तरीके से रोस्ट किए गए करण जौहर
वो 7 मौके, जब अपने ही शो पर कॉफी से भी कड़क तरीके से रोस्ट किए गए करण जौहरसुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्ममेकर करण जौहर उनके फैंस के निशाने पर आ गए हैं। लोगों का मानना है कि उनके टॉक शो 'कॉफी विद करण' में कई बार उन्होंने और दूसरे सिलेब्स ने सुशांत की हंसी उड़ाई। तमाम लोगों ने यह भी कहा कि करण जैसे लोग नेपोटिजम को बढ़ावा देते हैं और इसी वजह से सुशांत जैसे टैलंट डिप्रेशन में जाकर सूइसाइड कर लेते हैं। हालांकि, कई बार ऐसे भी मौके आए हैं जब शो के होस्ट यानी करण को ही स्टार्स ने रोस्ट कर दिया। आज हम आपको ऐसे ही मोमेंट्स के बारे में बता रहे हैं...
Comments
Post a Comment