फिर भी दलित नेता सीएए के विरोध में खड़े हैं

[ दिव्य कुमार सोती ]: वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में अमेरिका पाकिस्तान का साथ दे रहा था, पर पूर्वी पाकिस्तान में पाक फौज द्वारा किए जा रहे जनसंहार ने ढाका में तैनात अमेरिकी विदेश विभाग के अधिकारियों को अंदर तक झकझोर दिया था।

पाकिस्तान बांग्लादेश और अफगानिस्तान में मुसलमानों का धर्म राज्य द्वारा संरक्षित है जबकि इस्लाम से इतर किसी धर्म को कोई संरक्षण नहीं है।

1947 में बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या 31 फीसद थी जो आज मात्र 8 फीसद रह गई

अफगान में 1970 में हिंदू और सिखों की जनसंख्या सात लाख थी जो घटकर मात्र 2500 रह गई

पाक में 1947 में हिंदुओं की जनसंख्या 15 फीसद थी जो आज मात्र डेढ़-दो फीसद रह गई

हमलों से आहत गैर-मुस्लिमों के पास इन देशों को छोड़कर भागने के अलावा कोई चारा नहीं था

धार्मिक उत्पीड़न के चलते 5000 हिंदू हर साल भारत पलायन कर रहे हैं

पाक के पहले कानून मंत्री दलित नेता जोगेंद्रनाथ मंडल तक को भागकर भारत में शरण लेनी पड़ी थी


Source पड़ोस से भारत आने वालों में ज्यादातर दलित हिंदू हैं, फिर भी दलित नेता सीएए के विरोध में खड़े हैं

Comments

Popular posts from this blog