पाकिस्तानी पत्रकार का दावा- बाबरी मस्जिद ढहाने के बाद पाकिस्तान में तोड़े गए थे १०० मंदिर
पाकिस्तान के फोटो पत्रकार और बीबीसी से जुड़े शिराज हसन ने इन मंदिरों के फोटोज शेयर कर ट्विटर पर दावा किया है, “1992 के बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद पाकिस्तान में करीब 100 मंदिरों को दंगाइयों ने निशाना बनाया था। उन लोगों ने या तो इन मंदिरों को गिरा दिया या फिर उनमें तोड़-फोड़ की थी। इन अधिकांश मंदिरों में 1847 के देश बंटवारे के शरणार्थी रहते थे !”
Almost 100 abandoned temples were destroyed/damaged in #Pakistan in aftermath of Babri mosque destruction in 1992, most of these abandoned temples were providing shelter to the migrants of 1947. https://t.co/fmZnbtskbP— Shiraz Hassan (@ShirazHassan) December 6, 2017
Comments
Post a Comment