Jjiutia vrat 2019: जितिया व्रत (जीमूतवाहन)को लेकर पंडित-पंचांग एकमत नहीं, जानें किस दिन होगा जिउतिया व्रत
प्रधान संवाददाता,पटना |
जीमूतवाहन व्रत (जिउतिया) को लेकर पंडित और पंचांग एकमत नहीं हैं। इस कारण से इस बार जिउतिया व्रत दो दिनों का हो गया है।
बनारस पंचांग, मिथिला और विश्वविद्यालय पंचांग दरभंगा, जीमूतवाहन व्रत, जितिया व्रत, वंश वृद्धि, संतान की लंबी आयु, निर्जला व्रत, सूर्योदयव्यापिनी अष्टमी, सूर्योदय, वैदिक ज्योतिष पं.धीरेंद्र कुमार तिवारी, पारण, शास्त्र सम्मत, आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि, २२ सितंबर, २३ सितंबर, अपराह्न, सरगही, मीन लग्न,
Comments
Post a Comment