सूबे का दूसरा आईकॉनिक स्थल बनेगा मणिकर्णिका घाट
मोक्ष नगरी काशी के महाश्मशान मणिकर्णिका घाट को देश के टॉप टेन ऑइकॉनिक स्थलों में शामिल किया गया है। आगरा के बाद सूबे का यह दूसरा स्थल होगा जिसके संरक्षण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहल की है। इस पहल के बाद मणिकर्णिका घाट पर कई योजनाएं साकार होंगी। उनसे महाश्मशान का कलेवर बदलेगा पर वहां की परंपराएं यथावत रहेंगी। मणिकर्णिका काशी के उन पंचतीर्थों में एक है जिनसे हजारों वर्षों की विरासत जुड़ी हैं। अन्य तीर्थ हैं-आदि केशव, पंचगंगा, दशाश्वमेध और अस्सी घाट। ...
Comments
Post a Comment