इमरान के नए पाकिस्तान में लोगों को खाने के लाले, ब्रेड, दूध और रोटी भी हुई महंगी
इमरान खान सरकार का आज एक वर्ष पूरा हो गया है। इस कार्यकाल में पाकिस्तान में मुद्रास्फीति की दर अत्यधिक बढ़ी है। ब्रेड रोटी गैस तेल घी डीजल और दूध जैसी चीजों के मूल्य बढ़े हैं।
नया पाकिस्तान का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान जब से सत्ता में आए हैं तब से देश की स्थिति क्रमशः खराब हो रही है। एक तरफ अनियंत्रित होती मुद्रास्फीति तो दूसरी तरफ गैस और तेल के मूल्यों में होती बढ़ोतरी सभी ने आम इंसान की हालत पतली कर रखी है। इस पर भारत से संबंध तोड़ना पाकिस्तान के लिए आत्महत्या करने जैसा चरण रहा है।
हर मोर्चे पर विफल इमरान
बीते एक वर्ष में बढ़ी आम आदमी की मुश्किलें
हर क्षेत्र में बढ़ी महंगाई
किसानों पर भी पड़ी महंगाई की मार
नया पाकिस्तान का नारा देने वाले प्रधानमंत्री इमरान खान जब से सत्ता में आए हैं तब से देश की स्थिति क्रमशः खराब हो रही है। एक तरफ अनियंत्रित होती मुद्रास्फीति तो दूसरी तरफ गैस और तेल के मूल्यों में होती बढ़ोतरी सभी ने आम इंसान की हालत पतली कर रखी है। इस पर भारत से संबंध तोड़ना पाकिस्तान के लिए आत्महत्या करने जैसा चरण रहा है।
हर मोर्चे पर विफल इमरान
बीते एक वर्ष में बढ़ी आम आदमी की मुश्किलें
हर क्षेत्र में बढ़ी महंगाई
किसानों पर भी पड़ी महंगाई की मार
Comments
Post a Comment