संसार को है भय कहीं चीन हांगकांग में भी न दोहरा दे थियानमेन चौक की कहानी
सरकार की नीतियों के विरोधी थे हू
चीन में ये विरोध प्रदर्शन अप्रैल 1989 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव और उदार सुधारवादी हू याओबांग की मौत के बाद शुरू हुए थे। हू क्योंकि चीन के रुढ़िवादियों और सरकार की आर्थिक और राजनीतिक नीति के विरोधी थे, लिहाजा उन्हें सरकार से हटा दिया गया था। हू कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के चेयरमेन भी रह चुके थे।
चीन में ये विरोध प्रदर्शन अप्रैल 1989 में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व महासचिव और उदार सुधारवादी हू याओबांग की मौत के बाद शुरू हुए थे। हू क्योंकि चीन के रुढ़िवादियों और सरकार की आर्थिक और राजनीतिक नीति के विरोधी थे, लिहाजा उन्हें सरकार से हटा दिया गया था। हू कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के चेयरमेन भी रह चुके थे।
Comments
Post a Comment