कुर्बानी की 'कलेजी' नहीं मिली तो मासूम भतीजी को उतारा मौत के घाट, चाचा गिरफ्तार
गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में 12 अगस्त को ईद के दिन लाइबा नाम की बच्ची लापता हो गई थी।
सलीम ने शव को लाइबा के पिता के कमरे में छुपा दिया, लेकिन जब उसे लगा कि सारा शक उसके ऊपर जाएगा तो उसने रात में शव को साईं मंदिर के पास नाले में फेंक दिया और परिवार के साथ अपनी भतीजी की तलाश करने का नाटक करने लगा।
सलीम ने शव को लाइबा के पिता के कमरे में छुपा दिया, लेकिन जब उसे लगा कि सारा शक उसके ऊपर जाएगा तो उसने रात में शव को साईं मंदिर के पास नाले में फेंक दिया और परिवार के साथ अपनी भतीजी की तलाश करने का नाटक करने लगा।
Comments
Post a Comment