140 करोड़ से लखनऊ-कानपुर रूट पर बढ़ेगी इन ट्रेनों की गति, यात्रियों को मिलेगी राहत

नीरज ‘अम्बुज’/अमर उजाला, लखनऊ, Updated Fri, 30 Aug 2019 04:58 PM IST

यह धनराशि पटरियों, स्लीपरों, ट्रैक, सिग्नल, लेवल क्रॉसिंग वगैरह पर खर्च होगी। इस रेलखंड पर तेजस, पुष्पक, शताब्दी की स्पीड को बढ़ाया जा सकेगा और कानपुर के रास्ते दिल्ली जाने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog