RBSE 5th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 5वीं के रिजल्ट घोषित, ये रहा Direct Link
राजस्थान बोर्ड 5वीं की परीक्षा में इस साल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 5 प्रतिशत को ए प्लस और 51.64 प्रतिशत विद्यार्थियों को ए ग्रेड मिली है। इसके अलावा 33.78 प्रतिशत को बी और 7.83 प्रतिशत विद्यार्थियों को सी ग्रेड मिली है। 1.20 प्रतिशत विद्यार्थियों को डी ग्रेड प्राप्त हुई हैं। एग्जाम राजस्थान के ढोलपुर, नागौर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, गोनर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी आदि जिलों में हुए थे। परिणाम ग्रेड आधारित होगा। संस्था प्रधान मार्कशीट का ऑनलाइन प्रिंट ले सकेंगे और अपने हस्ताक्षर व सील लगाकर जारी कर सकेंगे।
https://www.livehindustan.com/career/story-rbse-5th-result-2019-declared-check-rajasthan-5th-class-result-here-is-direct-link-2523294.html
https://www.livehindustan.com/career/story-rbse-5th-result-2019-declared-check-rajasthan-5th-class-result-here-is-direct-link-2523294.html
Comments
Post a Comment