: नवरात्र पर शुभ चौघडि़या मुहूर्त में करें कलश स्थापना
कार्यालय संवाददाता ,मेरठ
देवी मां की पूजा के लिए प्रत्येक दिन और प्रति क्षण ही श्रेष्ठ है परंतु नवरात्र के नो दिन देवी मां की उपासना के लिए विशेष महत्व रखते हैं। जगत के कल्याण के लिए आदि शक्ति ने अपने तेज को नौ अलग अलग रूपों में प्रकट किया जिन्हें हम नव-दुर्गा कहते हैं नवरात्री का समय मां दुर्गा के इन्ही नौ रूपों की उपासना का समय होता है, जिसमें प्रत्येक दिन देवी के अलग अलग रूप की पूजा की जाती है। .
विभोर इंदुसुत ने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्र छह अप्रैल। ...
Comments
Post a Comment