भारत के खिलाफ हारने पर पाक परमाणु हथियारों के इस्तेमाल में नहीं करेगा संकोच: अमरिंदर सिंह

पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविर (Balakot Strike) पर भारतीय वायुसेना (IAF Strikes) के हमलों में मारे गए आतंकियों की संख्या पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए सेना में कैप्टन रह चुके अमरिंदर ने कहा, 'एक मरे या 100 मरें. यह साफ संदेश जोरदार तरीके से गया है कि भारत निर्दोष जवानों और नागरिकों की शहादत को बेकार नहीं जाने देगा.'
 https://khabar.ndtv.com/news/india/pak-wont-hesitate-to-use-nuke-in-face-of-defeat-against-india-warns-amarinder-singh-2002557

Comments

Popular posts from this blog