महागठबंधन में दरार, जानिए ममता की रैली में कौन-कौन बड़े नेता नहीं पहुंचेंगे

नई दिल्ली। भाजपा के खिलाफ महागठबंधन बनाने के लिए कई बार अलग-अलग मंचों से आवाज उठती है, लेकिन नेताओं के साथ में नहीं आने की वजह से महागठबंधन सिर्फ अटकलों तक ही सीमित रह जाता है। यूपी और बिहार के बाद अब बंगाल में भी महागठबंधन की हवा निकल गई है।

दरअसल, 19 जनवरी को कोलकाता में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी एक महारैली करने जा रही हैं। इस रैली में पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती के आने की चर्चा हो रही थी। मगर, दोनों ने ही ममता की रैली में जाने की सहमति नहीं दी है।
https://naidunia.jagran.com/national-rift-in-mahagathbandhan-know-which-leaders-are-not-coming-to-grand-rally-of-mamta-banerjee-2767980

Comments

Popular posts from this blog