त्रिपुरा: अलग राज्य की मांग लेकर फिर आंदोलन की शुरुआत करेगी बीजेपी की सहयोगी IPFT

कई अन्य मांगों पर भी अड़े संगठन
इन सभी संगठनों की अन्य मांगों में त्रिपुरा में नैशनल रजिस्टर फॉर सिटिजन (एनआरसी) की शुरुआत, नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 को वापस लेना, टीटीएएडीसी क्षेत्रों में आंतरिक लाइन परमिट की शुरुआत और संविधान की 8वीं अनुसूची में जनजातियों की कोकबोरोक भाषा को शामिल करना शामिल है। गौरतलब है कि आईपीएफटी 2009 से टीटीएडीएसी को अपग्रेड करके अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन कर रहा है।

Comments

Popular posts from this blog