ओड़िशा महानिदेशक ने छात्रों के उत्पीड़न को लेकर त्रिपुरा से बात की

भुवनेश्वर, 27 सितंबर (भाषा) अगरतला के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में ओड़िशा के करीब 100 छात्रों को कथित रूप से यातना देने की घटना के बाद ओड़िशा पुलिस के महानिदेशक आर पी शर्मा ने राज्य के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए त्रिपुरा के अपने समकक्ष से बातचीत की। ओड़िशा के छात्र अगरतला के संस्थान में बी.एड की पढ़ाई कर रहे हैं। ओड़िशा पुलिस महानिदेशक के कार्यालय ने गुरूवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘26 तारीख को जैसे ही मुझे अगरतला के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में उड़िया छात्रों को परेशान किए जाने के बारे में पता चला मैंने त्रिपुरा के डीजीपी से
https://navbharattimes.indiatimes.com/state/other-states/other-cities/director-general-of-odisha-spoke-to-tripura-about-harassment-of-students/articleshow/65982854.cms

Comments

Popular posts from this blog