चाय उद्योग के आएंगे 'अच्छे दिन', त्रिपुरा करेगा बांग्लादेश को निर्यात
अगरतला: त्रिपुरा से पड़ोसी देश बांग्लादेश को चाय निर्यात किए जाने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु के सामने इस मुद्दे को उठाया है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी है. त्रिपुरा चाय विकास निगम लिमिटेड (टीटीडीसी) के अध्यक्ष संतोष साहा ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने सरकार की बांग्लादेश में श्रीमंगल के एक चाय नीलामी केंद्र के जरिये चाय का निर्यात करने की योजना के बारे में केंद्रीय मंत्री से बात की है. यह चाय नीलामी केंद्र त्रिपुरा के उनाकोटी जिले के कैलाशहर से केवल 5 किमी दूर है.
http://zeenews.india.com/hindi/business/tripura-will-export-tea-to-neighbour-country-bangladesh/482647
http://zeenews.india.com/hindi/business/tripura-will-export-tea-to-neighbour-country-bangladesh/482647
Comments
Post a Comment