देवरिया: अतीक अहमद ने जेल में नहीं की मारपीट- जेल सुप्रीटेंडेंट

मामला सामने आने के बाद लखनऊ के कृष्णानगर थाने में अतीक अहमद सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसमे 10-12 अज्ञात लोगों के नाम भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार मोहित जायसवाल ने अहमद को रंगदारी देने से इंकार कर दिया था। इसी के चलते उसकी किडनैपिंग हुई है। मारपीट में मोहित की दो उंगलियां टूट गईं, साथ ही कई जगह चोटें आई हैं। आरोप लगा था कि देवरिया जेल में मोहित को ले जाकर बैरक में पीटा और कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उनकी पांच कंपनियों का मालिकाना हक दो युवकों के नाम ट्रांसफर करवा लिया। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया और गाड़ी भी छीन ली।

Read more at: https://hindi.oneindia.com/news/india/deoria-jail-superintendent-says-mohit-jaiswal-was-not-beaten-by-atiq-ahmad/articlecontent-pf169191-486978.html 

Comments

Popular posts from this blog