कादर खान के निधन की खबरों को बेटे सरफराज ने बताया झूठा, बोले- अस्पताल में चल रहा है इलाज

नई दिल्लीः पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे 81 वर्षीय अभिनेता कादर खान के निधन की खबरों के बीच उनके बेटे सरफराज ने खबरों को सिरे से खारिज किया है. अभिनेता कादर खान के बेटे ने बताया कि उनके पिता अभी कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. सरफराज ने आगे कहा कि 'यह सभी खबरें फर्जी हैं. ये सब खबरें सिर्फ अफवाहें हैं. मेरे पिता अभी अस्पताल में हैं.'
http://zeenews.india.com/hindi/entertainment/bollywood/kadar-khans-son-sarfaraz-told-the-news-of-the-death-of-kader-khan-is-false/484264

Comments

Popular posts from this blog