त्रिपुरा नगर निकाय उपचुनाव में भाजपा ने बाकी पार्टियों का किया सफाया, 67 में से 66 सीटें जीतीं
अगरतला. विधानसभा चुनाव में विजय प्राप्त करने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने देश के उत्तर-पूर्वी राज्य त्रिपुरा में हुए नगर निकाय उपचुनाव भी विजयी हुई है . भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इसके लिए प्रदेश के नेताओं को बधाई दी है, साथ ही त्रिपुरा की जनता को धन्यवाद दिया है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने त्रिपुरा के विभिन्न नगर निकाय व अगरतला नगर निगम की खाली सीटों पर हुए उपचुनाव में शुक्रवार को बड़ी जीत हासिल की. भाजपा को 67 सीटों में से 66 पर जीत हासिल हुई. इन सीटों के लिए गुरुवार को मतदान हुए थे.
त्रिपुरा राज्य निर्वाचन आयोग (टीएसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों ने चुनाव में 67 सीटों में से 66 पर जीत हासिल की और पार्टी पहले ही 91 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी.
https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/tripura-bjps-big-win-in-municipal-bye-elections/
त्रिपुरा राज्य निर्वाचन आयोग (टीएसईसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों ने चुनाव में 67 सीटों में से 66 पर जीत हासिल की और पार्टी पहले ही 91 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचित हो चुकी थी.
https://www.india.com/hindi-news/india-hindi/tripura-bjps-big-win-in-municipal-bye-elections/
Comments
Post a Comment