#Brijnaari #DiwalikiSafai #Diwali2018 दिवाली की सफाई शुरू करने से पहले, ये 9 चीजें जरूर फेंक दे घर से बिल्कुल बाहर Vastu Tips..


Brijnaari Sumi
Published on Oct 29, 2018

#Brijnaari #DiwalikiSafai #Diwali2018

दिवाली की रात्रि में कई प्रकार के तंत्र-मंत्र से महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर पूरे साल के लिए सुख-समृद्धि और धन लाभ की कामना की जाती है. इस बार दिवाली 7 नवंबर 2018 को मनाई जाएगी। इस दिन माता लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक माना जाता है। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी आपके घर अपने चरण रखती हैं और माता की कृपा हुई तो आपको साल दर साल सुख समृद्धि और ऐश्वर्य का आशीर्वाद प्रदान करती है। दीपावली के समय को शुभ और माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई दिन पहले ही दीपावली की तैयारियां शुरू कर देते हैं। लेकिन लक्ष्मी की कृपा वहीं होती है जहां स्वच्छता रहती है। टोंस दिवाली के इस दौरान कुछ बातों को यदि आप नजरअंदाज नहीं घर करते हैं तो सुख समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति अवश्य हो सकती है। दिवाली पर घर की सफाई का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि जिस घर में स्वच्छता रहती है वहीं लक्ष्मी का आगमन वहीं होता है। और यही वो अवसर होता है जब आप अपने घर के कचरे और कबाड़ को बाहर करें। आने घर की नकारात्मक ऊर्जा को किक आउट करें अपने सुंदर घर से। टैब महा लक्ष्मी का प्रवेध आपके घर पर होगा । प्रतीकात्मक ही है कि भारतीय संस्कृति में झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना गया है।

Comments

Popular posts from this blog