धनतेरस पर किस राशि के लोग क्या खरीदें कि धन का लाभ हो
#Astrologyinhindi#Dhanteras_2018#धनतेरस धन का पर्व है इस दिन खरीदारी करने का विशेष महत्व है लक्ष्मी जनक वस्तुएं खरीदी जाती है बर्तन खरीदे जाते हैं सोना चांदी खरीदा जाता है आज हम बताएंगे किस राशि के लोगों को क्या खरीदना चाहिए किस राशि के लोगों को क्या खरीदने से विशेष प्रकार का लाभ होगा यहां पर यह बताने का प्रयत्न किया जाएगा क्योंकि राशियों के अनुसार खरीदारी करने से विशेष लाभ होता है तो यदि हम राशि के स्वामी के अनुसार खरीदारी करते हैं तो हमें बहुत अधिक लाभ मिलता है तो आज हम इस बाबत बताने का प्रयत्न यहां पर करेंगे तो आप जानते हैं कि जो है राशियां मेष राशि वृष राशि मिथुन राशि कर्क राशि सिंह राशि कन्या राशि तुला राशि वृश्चिक राशि धनु राशि मकर राशि कुंभ राशि मीन राशि अलग अलग ढंग से कार्य करती है तो यदि हम इनके अनुसार खरीदारी करते हैं तो विशेष लाभ होता है सूर्य चंद्र मंगल राहु बृहस्पति शनि बुध केतु शुक्र ग्रह लाभ देते हैं भारतीय ज्योतिष लाल किताब ज्योतिष ऑस्ट्रेलिया ज्योतिष ज्योतिष कहते हैं कि राशियों के अनुसार खरीदारी करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है
Comments
Post a Comment