दीपावली के पांच दिन करे 5 उपाय, मालामाल होने बरकत बढाने और कर्जा चुकाने के चमत्कारी उपाय Diwali Upay

Brijnaari Sumi
Published on Oct 22, 2018

#Brijnaari #Dhanteras #Diwali #Happy Diwali #Deepawali2018  #PujaMuhurat
Dhanteras Puja Muhurt & Shopping Time

आपके ऊपर बैंक का लोन चल रहा है या किसी से रुपये पैसे कर्ज लिए हैं और उन्हें चुकाने में परेशानी आ रही है तो इसकी ऊपरी वजह धन की कमी या आकस्मिक व्यय हो सकता है। लेकिन इन सबके पीछे आपके ग्रह नक्षत्र और भाग्य का भी हाथ होता है। इस तरह की समस्या से मुक्ति के लिए कुछ मंत्र शास्‍त्रों और पुराणों में मौजूद हैं जो आपके आस-पास की नकारात्मकता को दूर करके इस योग्य बनने की क्षमता देता है जिससे आप कर्ज से मुक्ति प्राप्त कर सकें। यदि आपने भी बच्चों की पढ़ाई के लिए, शादियों के लिए, बीमारी के लिए,  घर खरीदने के लिए या फिर गाड़ी या दूसरी जरूरी चीजों को खरीदने के लिए या मुसीबत से निपटने के लिए कर्ज लिया है और किसी कारण से ऐसी परिस्थिति बन गई है, जिससे आपको कर्ज चुकाने में परेशानी आ रही है या कर्ज की वजह से आपके जीवन में किसी तरह की परेशानी चल रही है तो आपको ऐसे उपाय बताउंगी जिससे आप जल्द ही कर्ज से मुक्त हो सकते है.. और अगर आप कर्ज लेने जा रहे हैं तो सावधानियां बता रही हु वो जरूर रखें।
Category
People & Blogs

Comments

Popular posts from this blog