आशू भाई निकला आसिफ खान,कईं हिन्दू महिलाओं से दुष्कर्म। Hindu Ka Mannatwad
सत्य सनातन Satya Sanatan
Published on Sep 13, 2018
दोस्तों हिन्दुओं को मन्नतवाद इतना ज्यादा अंधा कर चुका है कि उनको अब केवल और केवल धन चाहिए, जमीन मे गडा, छत पे पडा या आंगन में खडा। बस, केवल और केवल धन। नाम, पैसा शोहरत वो भी रातोंरात।
ऐसे में हिन्दुओं खासतौर पर उनकी महिलाओं को मुसलमान बाबा लोग लूट रहे हैं। लेकिन हाथ पल्ले कुछ नही लग रहा। इज्जत रौंदवा रहे वो अलग।
लेकिन अचम्भित करने वाला मोड तब आ जाता है जब ये मुसलमान हिन्दुओं से मिलते जुलते नाम रखते हैं, माल कमाते हैं, रेप करते हैं भाग जाते हैं, और आखिरकार मीडिया में बैठे मुसलमान पत्तलकार लोग हिन्दू संतो को घेर लेते हैं।
लेकिन अफसोस कि पाखण्ड में अंधा चुका पाखण्डी, अंधविश्वासी हिन्दू समाज इस अधर्म का हिस्सा बनकर भी अनभिज्ञ बनने का ढोंग करता है, तथा एक बाबा के अंदर जाते ही दूसरे के आगे साष्टांग होकर लेट जाता है।
सुधर जाओ हिन्दुओं वरना नष्ट हो जाओगे।
और मुसलमानो से सवाल है कि नाम बदलकर हिन्दुओं के रीतिरिवाज अपनाना, लूटना और घरबार चलाना किस श्रेणी में आता है? और इसका अल्लाह ईनाम देगा या सजा?
धन्यवाद।
Comments
Post a Comment