9 सितम्बर रविवार अद्भुत संयोग में पितृ अमावस, सिर्फ 1 मुट्ठी घास से करे ये काम सात पीढियां करेगी राज
Brijnaari Sumi
Published on Sep 6, 2018
#Brijnaari #अमावस्या #Amavasya #Kushgrahini Amavasya
एक मुट्ठी कुशा घास लें . ...
1. जिसका अग्रभाग कटा न हो।
2. जो जला हुआ ना हो।
3. जो मार्ग या गंदे स्थान पर ना हो।
तिल और कुश आसन का दान : इस दिन
इस दिन अपने पितरो की याद में खीर और एक मिठाई सहित भोजन बनाना चाहिए | फिर एक गरीब को घर पर बुलाकर , उनकी खातिरदारी कर अच्छे से प्रेम से भोजन कराये और फिर उनके चरण स्पर्श कर उन्हें दक्षिणा में सामर्थ्य अनुसार रुपये देने चाहिए । भूखो को भोजन खिलाने से हमारे पितृ देवी देवता प्रसन्न होते है | यह दान हमारे भविष्य में आने वाले दुर्भाग्य को दूर करने में सहायता करता है |फिर थोड़े से काले तिल और बैठने कुश का आसन दान करना बहुत अच्छा बताया जाता है | यह पितरो को शांति देते है जिससे वे अपनी कृपा की छाया हम पर बनाये रखते है |इस दिन उन मनुष्यों को कपड़े का दान करे जिनके पास कपड़ो की कमी है |
गौ , कुत्ते और कौवे को भोजन कराएं ।
आगे देखे....
Comments
Post a Comment