गणेश चतुर्थी पर चढायें 2 पत्ते और मांगे अपनी इच्छा, Ganpati Special Upay 13th


Brijnaari Sumi
Published on Sep 7, 2018

#Brijnaari #GaneshChaturthi #Shami #Tulsi
गणेश जी पर चढ़ाएं ये पत्ते, दूर होगी बाधा, मिलेगा वरदान। आपको पत्तों से की जाने वाली गणपति की सबसे अनोखी उपासना की विधि बताने जा रहे हैं.


आज हर व्यक्ति दौलतमंद होना चाहता है। भगवान श्रीगणेश का पूजन अति फलदायी है। हिन्दू धर्म में भगवान श्री गणेश का अद्वितीय महत्व है। यह बुद्धि के अधिदेवता, विघ्ननाशक तथा अपार धन की मनोकामना पूर्ण करने वाले देवता है।
प्रथम पूज्य गणेश को खुश करने के लिए विशेष रूप से दूब, फूल, लड्डू और मोदक चढ़ाने का विधान है. लेकिन भोलेनाथ के पुत्र की कृपा केवल पत्ते अर्पित करके भी पाई जा सकती है. आइए जानें कि गणपति की उपासना में पत्तों का क्या महत्व है....



Comments

Popular posts from this blog