क्या वाकई 12-13 सितम्बर को रात में नहीं देखना है चांद ? जाने पूरा सच INDIA NEWS VIRAL - YouTube


Brijnaari Sumi
Published on Sep 12, 2018

#Brijnaari #Moon #GaneshChaturthi #ViralNews

12 सितंबर की शाम 4 बजकर 8 मिनट पर तृतीया तिथि समाप्त हो रही है और चतुर्थी तिथि शुरू होगी। चंद्रमा रात 8 बजकर 38 मिनट पर अस्त होगा। इसलिए पूजा का समय इसी बीच रहेगा। 13 तारीख को चतुर्थी तिथि है लेकि दोपहर 2 बजकर 52 मिनट के बाद पंचमी तिथि लग रही है। इसलिए कलंक चतुर्ती और चौठ चंद्र की पूजा 12 सितंबर को ही शास्त्र सम्मत है।

13 सितंबर, बृहस्पतिवार को भाद्रपद शुक्ल गणेश चतुर्थी का शुभ दिन है। अग्र पूजा के अधिकारी गणेश जी को इस दिन अपने घर लाने का विधान है। प्रत्येक भक्त अपनी श्रद्धा, भक्ति और सामर्थ्य के अनुसार गणेश जी की विशेष पूजा-अर्चना करता है। इस दिन बहुत सुंदर चांद निकलता है लेकिन भूल से भी इसका दीदार न करें। गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा देखने पर झूठा आरोप लग सकता है।

Comments

Popular posts from this blog