11 साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, भूल से भी न करे ये काम ! गर्भवती रहें बच के .. 11 August Solar Eclipse


Brijnaari Sumi
Published on Aug 7, 2018

Surya Grahan 2018: भ्‍ाारत में आंशिक होगा 11 अगस्त का सूर्य ग्रहण, जानें ग्रहण टाइम और सूतक काल
एक महीने में 3 ग्रहण ।
13 जुलाई सूर्यग्रहण घटित हो चुके हैं । अब केवल 27/ 28 जुलाई को सबसे लंबा चंद्रग्रहण तथा 11 अगस्त को सूर्य ग्रहण लगेंगे।
सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से करीब 12 घंटे पहले लग जाता है। ग्रहण 11 अगस्त दिन शनिवार को दोपहर 1:32 बजे से शुरू होगा और शाम 5:00 बजे तक रहेगा। इसस पहले 11 अगस्त को रात 1:30 बजे के बाद ही सूतक काल शुरू हो जाएगा।

इस दिन शनिश्चरी अमावस्या भी है। यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और भारत में इसका कोई खास असर नहीं होगा। फिर भी भारत में ग्रहण माना जाएगा।
रूस, कजाकिस्तान, मंगोलिया, कनाडा, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्कैंडेविया, स्वालवर्ड और चीन हैं।

एक मंत्र गर्भवती स्त्रियों के लिए विशेष लाभकारी है। वे यदि स्फटिक या तुलसी की माला से ग्रहण काल के दौरान इस मंत्र का जाप करें तो न सिर्फ उनका गर्भ ग्रहण दोष और राहु की छाया से बचा रहेगा बल्कि उन्हें स्वस्थ, सुंदर और बौद्धिक गुणों से युक्त संतान की प्राप्ति होगी। यह मंत्र उन लोगों को भी जपना चाहिए जो श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त करना चाहते हैं या पारिवारिक सुख उठाना चाहते हैं।

ऊं क्लीं देवकीसुत गोविंद वासुदेव जगत्पते
देहि मे तनयं कृष्णं त्वामहं शरणं गतः क्लीं ऊं

- ग्रहण पर भोजन ना करें
- ग्रहण में गर्भवती महिलाएं घर से न निकलें
- ग्रहण के दौरान शुभ कार्य न करें
- ग्रहण पर लगातार मंत्रों का जप करें
- खाने में तुलसी के पत्ते डालें

Comments

Popular posts from this blog