Isme Tera Ghata Girls New Viral Video | 4 Viral Girls Slapped












































































कुछ सोच के बोला होगा तुमने
ये प्यार भी तौला होगा तुमने
अब ना है तो फिर ना सही दिलबर
इस दिल को ये समझा लिया हमने
(इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता) x 2

हम्म..

कुछ ख़ास था ये जान लेती जो
मेरी नज़र से देखा होता तुमने
इस बात का बस ग़म हुआ मुझको
थोड़ी सी भी कोशिश ना की तुमने
(इसमें तेरा घाटा
मेरा कुछ नहीं जाता
ज्यादा प्यार हो जाता
तो मैं सह नहीं पाता) x 2

हम्म..

सोचा नहीं था ज़िन्दगी में यूँ मिलोगी
मिलके भी तुम ना मेरी हो सकोगी
पर याद आएगी जब भी तुम्हारी
शिकायतें ना होंगी बस दुआ रहेगी..

Isme Tera Ghata Viral Video | Isme Tera Ghata Musically 2018 | Viral 4 Girls In Musically 2018








































Comments

Popular posts from this blog