राजनगर में एलिवेटेड रोड पर पानी भरा | Breaking News | मुद्दा गरम है | News18 India


News18 India
Published on Jul 26, 2018

मार्च में खोली गई देश की सबसे बड़ी एलिवेटेड सड़कों में एक गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड की कलई पहली ही बारिश में खुल गई. गुरुवार सुबह दिल्ली, एनसीआर समेत गाजियाबाद में हुई भारी बारिश में राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर भरी जलभराव हो गया. यह एलिवेटेड रोड नहीं, बल्कि एक नहर की तरह दिख रही थी. इस फ्लाईओवर से गुजर रहीं कई गाड़ियां इस जलभराव में फंस गईं. राजनगर से दिल्ली यूपी गेट के लिए बनाया गए इस फ्लाईओवर पर जलभराव के बाद लंबा जाम लग गया. यूपी गेट के पास अंडरपास में पानी भरने की वजह से भी लोग फंस गए.

Comments

Popular posts from this blog