मुस्लिम देश ने मंदिर को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया...! सालों से जल रही है देवी माँ की ज्योत ..
शब्द बाण
Published on Jul 22, 2018
पूर्वी यूरोप और एशिया के मध्य में बसा हुआ अजरबैजान एक मुस्लिम देश हैं। लेकिन, आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की अजरबैजान के सुराखानी में स्थित मां दुर्गा का 300 साल पुराना प्राचीन मंदिर है जहां सैंकड़ों साल से देवी माँ की अखंड ज्योत जल रही है। इस मंदिर में बीते कई सालों से जल रही पवित्र अग्नि के कारण इस मंदिर का नाम 'टेम्पल ऑफ फायर' रखा गया है।
Comments
Post a Comment