सावन के महीने में इन चीज़ो को घर लाना ना भूले, 7 पुश्ते तक पैसों में करेंगे राज Sawan 2018 Date Time
Brijnaari Sumi
Published on Jul 28, 2018
#Shiva
👉🏻जय माता दी बृजनारी परिवार ! सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है ! पहला सोमवार ३० जलाई को है !
🌹🙏🏻सावन सोमवार सम्पूर्ण पूजा विधि के लिए Demo Video link दे रही हूँ ! जो भी जाना चाहते हैं किस प्रकार शिव जी की पूजा करनी है कृपया इस विडीओ को ध्यान से सुनें ! कोई प्रश्न होने पर रात ११ बजे online आऊँगी TB पूछ लें latest video पर ! ❤️🌹
https://youtu.be/ZAJvFQy3pIM
100 साल बाद सावन पर 5 बेहद खास संयोग, इस विधि से करेंगे पूजन तो मेहरबान रहेंगे शिव। सावन में सौ वर्षों बाद शनिवार का संयोग बन रहा है और इसी दिन अमावस्या भी पड़ रही है। यह संयोग हर सौ वर्ष में एक ही बार बनता है।
वैसे इस बार सावन में 5 सोमवार होने के चलते रोटक व्रत भी लगेगा। भोलेनाथ के भक्त जान लें कि सावन के महीने में 5 सोमवार के व्रत आने पर रोटक व्रत होता है और इसे पूरा करने वाले को भगवान शिव की खास कृपा मिलती है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, सावन के महीने में संपूर्ण सृष्टि का संचालन शिव जी के उग्र रूप रुद्र के हाथ में होता है। 2018 में 28 जुलाई से शुरू होने वाला सावन का महीना 26 अगस्त तक चलेगा। इसी दिन रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा।
NOTE - Important Dates Sawan Month
27 जुलाई 2018: श्रावण मास शुरू, पहला दिन
28 जुलाई 2018: उदया तिथि में सावन का पहला दिन
29 जुलाई 2018: सावन का पहला सोमवार व्रत
30 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत
11 अगस्त 2018: हरियाली अमावस्या
13 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत और हरियाली तीज
20 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत
26 अगस्त 2018: सावन माह का अंतिम दिन
Comments
Post a Comment