टाइम ट्रेवल का प्रमाण : महाभारत में // Proof of Time Travel In Mahabharata
हिन्दू पौराणिक कथा में टाइम ट्रेवल : इस विषय में [ भगवतपुराण ] में वर्णन है
समय यात्रा हिन्दू धर्म ग्रन्थों, कथाओं में कोई नयी बात नहीं है. हजारों सालों से ये कहानियाँ हम सुनते चले आ रहे हैं, जबकि पश्चिमी जगत में यह नयी बात है. महाभारत में राजा काकुदमी की कहानी इसका प्रमाण है. प्राचीन काल में भारत के कुसस्थली नामक राज्य (आधुनिक द्वारका, गुजरात) में काकुदमी नामक राजा राज करते थे. राजा की एक अत्यत सुंदर पुत्री थी, जिसका नाम रेवती था. रेवती का जन्म अग्निकुंड की दिव्य अग्नि से हुआ था. रेवती एक सामान्य सुंदर लड़की न थी, वो शुभलक्षणों युक्त, सदाचारी, शील गुणों से परिपूर्ण प्रतिभावान युवती थी.
समय यात्रा हिन्दू धर्म ग्रन्थों, कथाओं में कोई नयी बात नहीं है. हजारों सालों से ये कहानियाँ हम सुनते चले आ रहे हैं, जबकि पश्चिमी जगत में यह नयी बात है. महाभारत में राजा काकुदमी की कहानी इसका प्रमाण है. प्राचीन काल में भारत के कुसस्थली नामक राज्य (आधुनिक द्वारका, गुजरात) में काकुदमी नामक राजा राज करते थे. राजा की एक अत्यत सुंदर पुत्री थी, जिसका नाम रेवती था. रेवती का जन्म अग्निकुंड की दिव्य अग्नि से हुआ था. रेवती एक सामान्य सुंदर लड़की न थी, वो शुभलक्षणों युक्त, सदाचारी, शील गुणों से परिपूर्ण प्रतिभावान युवती थी.
Comments
Post a Comment