शादीशुदा मह‍िला के घर में घुसा था प्रेमी, परिजनों ने काट दी नाक

मामला अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित खंड पिपरा गांव का है. पिपरा के पुरवा निवासी 30 साल की विवाहिता का इसी ग्रामसभा के रहने वाले गैर समुदाय के 23 साल के मोहम्मद कासिम से अवैध संबंध चल रहा था. विवाहिता और उसका प्रेमी चोरी छुपे एक-दूसरे से मिलते थे. इस बात की भनक विवाहिता के परिवार वालों को लगी तो उन्होंने दोनों को सबक सिखाने की ठान ली. परिवार वालों ने दोनों की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू कर दी. (Demo Photo)

Comments

Popular posts from this blog

Spuul, Customer Reviews and ratings: