हाई अलर्ट पर दिल्ली और पंजाब,कौन दे रहा आतंकवादियों को पनाह ?

सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और पंजाब को हाई अलर्ट पर बताया है | पठानकोट हमले के तर्ज़ पर कार के द्वारा ही एक और आतंकवादी घटना को अंजाम दिया जा सकता है | इतनी सब जानकारी होने के बाद भी ये आतंकवादी पकडे क्यों नहीं जा रहे तो सवाल ये उठता है की इन देश के दुश्मनों को अपने ही देश में पनाह कौन दे रहा है | इसी मुद्दे पर आज के कार्यक्रम में चर्चा होगी एंकर सुमित चौधरी के साथ पेनलिस्ट में होंगे कांग्रेस नेता दीपक विज,कांग्रेस नेता अनुज आत्रेय और डिफेन्स एक्सपर्ट एस पी सिन्हा |

Comments

Popular posts from this blog

Spuul, Customer Reviews and ratings: