बटेश्वर नाथ : शिव की यह मूर्ति पूरी दुनिया में अनन्य/एकमात्र, एक पंक्ति में १०१ मंदिर
बटेश्वर आगरा जिले में स्थित एक तहसील है। आगरा से सत्तर किलोमीटर पूर्व दिशा में बाह नामक स्थान है जो जिला आगरा की पूर्वी और अंतिम तहसील है। बाह से दस किलोमीटर उत्तर में यमुना नदी के किनारे बाबा भोले नाथ का प्रसिद्ध स्थान बटेश्वर धाम है। News18 UP Uttarakhand